{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: डाफी बाईपास पर सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल

लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर।
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। होंडा शाइन बाइक से घर लौट रहे दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिव सिंह (22 वर्ष) पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी जादवपुर, थाना अदलहट, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक संजय कुमार सिंह (42 वर्ष) निवासी जादवपुर, थाना अदलहट, मिर्जापुर बताया जा रहा है। दोनों युवक वाराणसी से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक डाफी बाईपास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर लौटू वीर पुलिया के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर दरोगा हरनारायण पहुंचे। पुलिस ने तत्काल हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायल संजय को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजवाया। वहीं मृतक शिव सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और वे ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं।