{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : दवा लेने जा रही 80 वर्षीय महिला की ट्रक की चपेट में आकर मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया सड़क पर हंगामा

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेला देवी अपने नाती के साथ बाइक पर दवा लेने मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी। इसी दौरान नकाइन प्राथमिक विद्यालय के पास सीमेंट से भरे ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और चमेला देवी ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया।

काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के दो पुत्रियां हैं, पुत्र नहीं था।