वाराणसी: अलकनंदा क्रूज पर ₹5 हजार जुर्माना, गंगा में अपशिष्ट गिरने का वीडियो हुआ था वायरल
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जारी किया नोटिस, जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई
वाराणसी। रविदास घाट पर खड़े अलकनंदा क्रूज से गंगा नदी में मल गिराने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए क्रूज संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
दरअसल, बीते दिनों रविदास घाट पर खड़े अलकनंदा क्रूज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में क्रूज से मल सीधे गंगा में गिरता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया।
जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त क्रूज मेंटेनेंस कार्य के लिए घाट पर खड़ा था। क्रूज के सेप्टिक टैंक और सीवेज सिस्टम की सफाई पहले ही की जा चुकी थी।
जांच में यह भी सामने आया कि जिस स्थान से मल गिरता हुआ दिखाई दिया, वह दरअसल इमरजेंसी वॉल्व था। वॉल्व की जांच के दौरान क्रूज के किसी कर्मचारी ने शौचालय का उपयोग कर लिया, जिससे मल सेप्टिक टैंक में जाने के बजाय सीधे इमरजेंसी वॉल्व के जरिए गंगा में गिर गया।
भविष्य में ऐसी घटना रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जुर्माना लगाने के साथ ही क्रूज संचालक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में यह निर्देश भी दिया गया है कि एक अतिरिक्त छोटा टैंक लगाया जाए, ताकि इमरजेंसी वॉल्व खुलने की स्थिति में भी मल बाहर न गिरे और गंगा प्रदूषित न हो।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गंगा की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।