Varanasi: सात साल की बच्ची की मौत के बाद महमूरगंज के EYE हॉस्पिटल पर हंगामा, थाने में पड़ी तहरीर
डीएम सहित पीएम और सीएम को भेजा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग
Oct 18, 2025, 11:40 IST
मांग - दोषी डॉक्टरों के खिलाफ हो कार्रवाई, अस्पताल का रद्द हो लाइसेंस
महमूरगंज स्थित Eye हॉस्पिटल पर शुक्रवार शाम परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप था कि उन्होंने अपनी सात साल की बच्ची का ऑपरेशन महमूरगंज स्थित ASG EYE Hospital से करवाया था, जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि इस प्रकरण में थाने में तहरीर पड़ गई है।