{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल निरीक्षण

बेतरतीब वाहनों और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 

वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने शुक्रवार को पैदल गश्त करते हुए ताड़ीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, आंध्रापुल होते हुए रोडवेज बस स्टैंड तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्गों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों, अतिक्रमण और यातायात नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित सर्किल टीआई और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रमुख मार्ग अतिक्रमण मुक्त रहें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।