वाराणसी: 3 करोड़ के गहने चोरी का खुलासा करने वाले ACP का सम्मान
वाराणसी पुलिस की तत्परता से कारोबारियों में बढ़ा भरोसा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पर व्यापारियों ने जताया आभार
वाराणसी,भदैनी मिरर। महज 48 घंटे के भीतर 3 करोड़ के गहने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस का सराफा कारोबारी आभार व्यक्त कर रहे है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देश में एसीपी दशाश्वमेध के नेतृत्व में चौक पुलिस ने चोरी गए करोड़ों के गहने का शत-प्रतिशत बरामदगी भी की।
जिसके बाद शनिवार को घटना का खुलासा करने वाले दशाश्वमेध के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी को वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने वाराणसी पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सेठ ने कहा कि वाराणसी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण व्यापारी वर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की मांग पर पुलिस कमिश्नर द्वारा थानों पर मासिक बैठक की व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे संवाद और विश्वास और मजबूत हुआ है।
भोजूवीर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि वाराणसी पुलिस के सानिध्य में व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं। वहीं, नदेसर मोटर पार्ट्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पहले की तुलना में अब सुरक्षा व्यवस्था कहीं अधिक सुदृढ़ हुई है और व्यापारी स्वयं को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल के महामंत्री मुकुंद सेठ, अमित सेठ, राजकुमार सेठ, विजय सेठ, सुनील सेठ, रोहित सेठ, महेश्वर सिंह (संरक्षक), मीरापुर बसही व्यापार मंडल से आनंद सोनकर सहित कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।