{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : NDRF की मुस्तैदी से मीरघाट पर डूब रहे किशोर की बची जान, सुरक्षित निकाला बाहर

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मीर घाट पर मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गोरखपुर निवासी 17 वर्षीय आयुष सिंह गंगा के गहरे पानी में डूबने लगा। घाट पर स्नान के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से आयुष गहरे पानी में चला गए और मदद के लिए हाथ-पांव मारने लगा।

इस दौरान घाट पर सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के सतर्क जवान ने जैसे ही आयुष को डूबते देखा, तुरंत बिना किसी देरी के गंगा में छलांग लगा दी और कुछ ही मिनटों के भीतर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात है एनडीआरएफ

गंगा घाटों पर हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में किसी भी संभावित हादसे से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें घाटों पर लगातार तैनात रहती हैं।