{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : दोस्त को छोड़कर घर लौटते समय खड़े ट्रेलर के पीछे जा भिड़ा स्कूटी सवार, मौत 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, परिजनों में  मचा कोहराम

 

मिठाई की दुकान में काम करता था आशीष जयसवाल

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। क्षेत्र के खजुरी स्थित ओवर ब्रिज पर सोमवार की शाम खड़े टेलर में पीछे से स्कूटी सवार जा भिड़ा, जिससे बुरी तरीके से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आशीष जयसवाल (22) मिर्जापुर जिले के कल्याण के राजकुमार जायसवाल का बेटा था। वह स्कूटी से अपने साथी को मिर्जामुराद छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान खजूरी ओवरब्रिज पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

दुर्घटना देख आसपास के लोग और राहगीर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर का था। वह एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। उसकी मौत से घर और आसपास मातम पसर गया है।