{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : संगीन मामलों में शामिल 25 हजार के इनामिया शिवा पादरी को लंका पुलिस ने किया राजस्थान से गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के नीमच थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी थाना क्षेत्र का निवासी है शिवा

 

14 अगस्त 2020 को दिया था वारदात को अंजाम, राजस्थान के निम्बाहेड़ा से किया गया गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले पांच सालों से डकैती व हत्या के अभियोग में वांछित 25000 के इनामिया आरोपित शिवा उर्फ राजू उर्फ शिवा पादरी को लंका पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। वह बिहार के भागलपुर का मूल निवासी है और यह मध्यप्रदेश के नीमच थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी थाना क्षेत्र का निवासी है। इसके खिलाफ धारा 457/394/302/120बी/411 के तहत मुकदमे दर्ज थे। इसे पुलिस टीम ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला कारागार वाराणसी में दाखिल किया।

जानकारी के अनुसार पिछले 14 अगस्त 2020 को अज्ञात अपराधियों द्वारा वादी के घर में घुसकर लूटपाट कर वादी के लड़के विशाल दूबे की हत्या कर दी थी। इस मामले में वादी ब्रह्मानन्द दूबे की तहरीर पर धारा 457/394/302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान व्यक्तियों की नामजदगी गलत पायी गयी। लेकिन बिरजू सिंह आदि 13 अभियुक्तगण प्रकाश में आये। विवेचना में बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर धारा 120 बी व 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। इनमें से दस आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तीन आरोपित शिवा, बल्ला व सूरज की गिरफ्तारी न होने के कारण कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई की गई।

इसके बाद लंका पुलिस ने 12 मई को आरोपितों पर 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कराया। मामले के आरोपित शिवा उर्फ राजू उर्फ शिवा पादरी, निवासी दिलगौरी थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर, बिहार हालपता चौकन्ना बालाजी के पास, हालपता नीमच, बंगला नं. 59, थाना नीमच कैण्ट, जनपद नीमच, मध्यप्रदेश की पहचान कर न्यायालय से वारण्ट बी निर्गत कराते हुए शिवा व उपरोक्त को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, निम्बाहेड़ा राजस्थान के एसआई उज्ज्वल भारद्वाज, सूरज कुमार व आरक्षी विजय सिंह रहे।