{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : सगाई के एक दिन बाद ही ट्रक ने ली युवक की जान, साथी की हालत गंभीर

खेवसीपुर रिंगरोड फेज-2 पर बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मारने के बाद रौंदता भाग निकला ट्रक

 

जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव का रहनेवाला था गोलू गुप्ता, घायल सोनू भी उसकी गांव का

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के समीप रिंगरोड फेज 2 पर शनिवार को दोपहर बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा युवक घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक युवक जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के अशोक गुप्ता का पुत्र गोलू गुप्ता (26) था। अभी एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही उसकी सगाई हुई थी। दूसरा दूसरा घायल सोनू मौर्या (26) सजोई के ही छेदीलाल मौर्य का बेटा सोनू मौर्या हैं। हादसे की सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार गोलू गुप्ता और सोनू मौर्या बाइक से राजातालाब की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद युवकों को रौंदते हुए भाग निकला। लबे सड़क हुई इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गई। दोनों कुछ देर में पुलिस पहुंची। उनके जेब की तलाशी के दौरान मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान हो सकी।

पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे। मृत गोलू गुप्ता दो भाई और दो बहन में बड़ा था और शुक्रवार को ही उसकी सगाई हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन एक दिन के बाद भी उस घर में मातम पसर गया।