{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : इंटर कॉलेज में पेड़ काटते वक्त गिरी टहनी, महिला समेत दो बच्चियां घायल

 

वाराणसी, भैदनी मिरर। पेड़ काटने के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पेड़ की टहनी गिरने से आसपास मौजूद कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

चाय की दुकान पर बैठे लोग हुए शिकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कॉलेज परिसर में पेड़ काटा जा रहा था। तभी उसकी भारी टहनी अचानक नीचे आ गिरी और बाउंड्री से लगे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय (एलबीएस) के सामने स्थित चाय की दुकान पर जा गिरी। उस समय दुकान पर बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए।

महिला और दो बच्चियां घायल

हादसे में दो छोटी बच्चियां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सबसे पहले सभी को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में जारी है इलाज

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए जुट गए। डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है।