वाराणसी: खोजवां में 29 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान, ब्लैकमेलिंग के आरोप में युवक हिरासत में
परिजनों ने लगाया अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप- आरोपित अजय सोनकर उर्फ प्रमोद पुलिस हिरासत में, भेलूपुर थाने में केस दर्ज
वाराणसी,भदैनी मिरर। खोजवां (किरहिया) क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 29 वर्षीय गर्भवती महिला ने अपने ससुराल स्थित कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका एक 5 वर्षीय बच्चे की मां थी और दो माह की गर्भवती बताई जा रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर मृतका का भाई राहुल मौके पर पहुंचा। परिवार के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। मृतका की मां गीता के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए। महिला पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकी पाई गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिवपुर के काशीराम आवास निवासी अजय सोनकर उर्फ प्रमोद पिछले एक वर्ष से मृतका को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। परिवार के मुताबिक अजय पैसे की मांग करता था और धमकी देता था कि वीडियो वायरल कर देगा। परेशान होकर महिला कई बार उसे पैसे और गहने भी देती रही। परिवार का दावा है कि वह उसे प्रताड़ित करता था और उसका दुरुपयोग भी करता था।
मृतका के भाई राहुल द्वारा भेलूपुर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, मृतका का पति और ससुराल के कुछ लोग उसकी समस्या जानते हुए भी उसे समर्थन नहीं देते थे। दबाव और लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया।
सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए, मोबाइल फोन जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित अजय सोनकर उर्फ प्रमोद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।
परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।