वाराणसी : जौनपुर की छात्रा ने बनारस के गेस्ट हाउस में लगा ली फांसी, परीक्षा सेंटर देखने आई थी छात्रा
छात्रा की मौत पर उठ रहे कई सवाल, परीक्षा सेंटर देखने तीन दिन पहले क्यों आई युवती
कौन था उसके सम्पर्क में और क्या परिस्थिति आई कि उसे खुदकुशी करनी पड़ी?
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज स्थित विजयानगरम मार्केट (कैंट रेलवे स्टेशन के पास) के एक गेस्ट हाउस में ठहरी 18 वर्षीया छात्रा युवती प्रियांशु सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रियांशु जौनपुर की रहनेवाली थी। वह 23 मई को होनेवाली सीयूईटी परीक्षा की अभ्यर्थी थी। उसका सेंटर वाराणसी-आजमगढ़ रोड पर महावीर मार्केट स्थित आईएचएससी में था। बताया तो यह जा रहा है कि छात्रा प्रियांशु अपना सेंटर देखने के लिए वाराणसी आई थी और विजयानगरम मार्केट स्थित स्वागत गेस्ट हाउस के कमरे में ठहरी थी।
मंगलवार की सुबह देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो कर्मचारियों को संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई। फिर कर्मचारियों ने झरोखे से देखा तो उसकी लाश फंदे के सहारे लटक रही थी। आनन-फानन में कर्मचारियों ने गेस्ट हाउस संचालक को सूचना दी। संचालक की सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। कमरे और छात्रा के बैग की तलाशी में उसके पास से मिले कागजात से उसकी पहचान हुई। छात्रा के मोबाइल फोन के काल डिटेल खंगाले गये और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना के तीन घंटे बाद छात्रा के परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरम्भिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। छात्रा अकेले आई थी या किसी सम्पर्की के जरिए यहां पहुंची थी। वैसे भी सेंटर देखने के लिए तीन दिन पहले आना भी सवाल खड़े करता है। तीसरा बड़ा सवाल यह है कि यदि वह सेंटर ही देखने आई थी तो ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि उसे खुदकुशी करनी पड़ी ? छात्रा सीयूईटी परीक्षा देने इसलिए आई थी और उसकी तैयारी इसलिए की होगी कि उसका भविष्य उज्जवल हो। अचानक बनारस आकर उसने अपना ही भविष्य बर्बाद क्यों कर लिया? स्थिति, परिस्थितियां कुछ और भी इशारा कर रहे हैं।