Varanasi: गड्ढे में गिरकर 5 साल के इकलौते बच्चे की मौत, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
त्रिदेव अपार्टमेंट के बिल्डर की लापरवाही से घर के पास खोदे 8 फ़ीट गड्ढे में गिरकर आदर्श की दर्दनाक मौत, परिजनों ने रोड जाम कर जताया आक्रोश
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के बजरडीहा बड़ी पटिया इलाके में निर्माणाधीन त्रिदेव अपार्टमेंट के बिल्डर ने घर के बिल्कुल पास 8 फ़ीट गहरा गड्ढा खोद दिया, जिसमें बारिश का पानी भर गया। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे 5 वर्षीय आदर्श कुमार वहां गिर गया। उसकी माँ काम पर चली गई थी, जब लौटी तो आदर्श गायब मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि गड्ढे से बुलबुला आ रहा था। जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी थाना पुलिस समेत मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा‑बुझाकर हटवाया। बाद में क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव आएं और बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिवार का दर्द और बिल्डर की लापरवाही
बच्चे के चाचा राहुल कुमार ने बताया कि बिल्डर ने सीमित जमीन पर अधिक कब्ज़ा करने के लिए गड्ढा खोदा और माफियागिरी करना चाहा। बार‑बार चेतावनी देने के बावजूद कोई बैरिकेट नहीं लगाए। थाना क़ानून में “पहले बैरिकेटिंग, फिर खुदाई” का नियम है, मगर यहां नहीं पालन हुआ, जिसके कारण आदर्श की जान चली गई।
विधायक का बयान और कार्रवाई की सिफारिश
मीडिया से बातचीत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “मैंने साल भर पहले बिल्डर को गड्ढा पाटने और सुरक्षा इंतज़ाम करने को कहा था, तब उसने वादा किया था। अब मैंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दोषी बिल्डर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो, और PWD व VDA गड्ढा तुरंत पाटकर सुरक्षा सुनिश्चित करें।”