{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: 3 चौकी प्रभारी थाने से अटैच, 11 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, देह व्यापार मामले में कार्रवाई शुरु 

तीन दरोगाओं पर डीसीपी ने जताया भरोसा 

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में 11 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला है। डीसीपी काशी जोन ने तीन चौकी प्रभारियों को थाने से अटैच किया है। वहीं, तीन दारोगाओं पर भरोसा जताया है। चौकी प्रभारी सुंदरपुर मनोज राजपूत को थाना भेलूपुर, चौकी प्रभारी महमूरगंज को आदित्य कुमार मिश्रा को थाना लंका, और चौकी प्रभारी अस्सी पार्थ तिवारी को थाना भेलूपुर से अटैच कर दिया गया है। 
वहीं,चौकी प्रभारी बजरडीहा प्रेमलाल सिंह को चौकी प्रभारी सुंदरपुर, थाना लंका पर तैनात रोहित त्रिपाठी चौकी प्रभारी अस्सी, थाना रामनगर पर तैनात दरोगा नितेश कुमार को चौकी प्रभारी महमूरगंज, चौकी प्रभारी खोजवा पवन पांडेय को चौकी प्रभारी बजरडीहा, चौकी प्रभारी अंबियामंडी पीयूष को चौकी प्रभारी खोजवा और जोन में तैनात दरोगा प्रिंस तिवारी को चौकी प्रभारी अमियामंडी बनाया गया है। 
पकड़े गए थे स्पॉ सेंटर
एसओजी द्वितीय ने सबसे पहले चितईपुर थाने के सुंदरपुर चौकी क्षेत्र में आसपास ही चल रहे दो स्पॉ सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। वहीं, चितईपुर के एक लॉज के आड में चल रहे देह व्यापार को भी एसओजी की टीम ने पकड़ा था। सूत्र बता रहे है कि उसी प्रकरण में मनोज राजपूत को थाना भेलूपुर से अटैच किया गया है। मनोज राजपूत इसके पहले भेलूपुर थाने से लंका थाने गए थे और कुछ दिनों पहले ही सुंदरपुर चौकी प्रभारी बनाए गए थे।
महमूरगंज के तुलसीपुर में भी एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट के सिंडिकेट को एसओजी की टीम ने पकड़ा था। महमूरगंज चौकी प्रभारी आदित्य मिश्रा लगभग दो माह पूर्व ही थाना लंका से ही चौकी प्रभारी महमूरगंज बनाए गए थे, उन्हें भी लंका थाने से ही अटैच कर दिया गया है।