सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंडित छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि, काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात कर जताई संवेदना।
Updated: Oct 7, 2025, 00:28 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकार पंडित छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी ने पंडित मिश्र के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
पंडित छन्नूलाल मिश्र का विगत दिनों 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वे भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले कलाकार थे। भारत सरकार ने वर्ष 2020 में उन्हें “पद्म विभूषण” से सम्मानित किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंडित मिश्र का निधन भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
A post shared by Bhadaini Mirror (@bhadainimirrornews)
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और विधायक डॉ. अवधेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए बल्कि काशी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और धर्म-सांस्कृतिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए भी महत्वपूर्ण रहा।