{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी पहुंचे यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा बिहार बॉर्डर पर बढ़ाई गई सतर्कता, अखिलेश यादव पर साधा निशाना 

मंत्री ने छात्र-छात्राओं से अपील की नशा मुक्ति को जन-जन तक पहुँचाने की, विपक्ष के माफिया संरक्षण आरोपों का किया खंडन

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को वाराणसी पहुंचे और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्रों के साथ प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'नशा मुक्ति अभियान' पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अभियान की प्रगति और छात्रों की भूमिका पर जोर देते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताया।

मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त 2020 के संकल्प का हिस्सा है। हमारी सरकार इस दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है और हम चाहते हैं कि प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और छात्र इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।"

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नितिन अग्रवाल ने अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश से बिहार सीमा को पूरी तरह सील करने की जानकारी दी। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उन्हें ऐसी कोई अवैध गतिविधि दिखती है, तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।

विपक्ष द्वारा लगाए गए 'माफियाओं को संरक्षण' के आरोपों पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "बीजेपी सरकार बनने के बाद से माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, कई एनकाउंटर भी हुए हैं। विपक्ष के 'वन जिला, वन माफिया' के आरोप निराधार हैं। हमारी सरकार माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं केवल राजनीतिक हैं।"

मंत्री ने छात्रों से अपील की कि वे नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें और इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानें। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ही प्रदेश से नशे की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।