Varanasi : त्यौहार की खुशियां मातम में बदली, वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, वाहन चालक की गिरफ्तारी की की मांग
वाराणसी (भदैनी मिरर) – वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार बाईपास पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार योगेश मौर्या को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के कारण विकास राय (निवासी इंद्रपुर, शिवपुर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन भी पहुँच। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आरोप लगाया कि वाहन चालक ने लापरवाही से टक्कर मारी, जिसके कारण एक जान का नुकसान हुआ। भीड़ ने तत्काल वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की और यह स्थिति हिंसक रूप लेती दिखी।
पुलिस को सूचना मिलते ही शिवपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके और उसे जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा सके।