{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पंजाब के दो शातिर चेन स्नैचर बनारस एसओजी के हत्थे चढ़े, महज 18 साल का है स्नैचर किशन

दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 10200 रूपया बरामद

 

16 अक्टूबर की सुबह हुई थी चेन स्नैचिंग

वाराणसी, भदैनी मिरर। महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में सारनाथ पुलिस और एसओजी ने रविवार को पंजाब के रहनेवाले दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने पिछले दिनों सारनाथ क्षेत्र में एक महिला की चेन नोच ली थी। पुलिस ने इनके पास से 2 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 10200 रूपया बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबीर की सूचना पर दोनों को हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार चेन स्नैचरों में किशन पुत्र रामफेर, निवासी गली नं.-3 कोर बाबा दीप सिंह तेज नगर थाना बी डिविजन, अमृतसर (पंजाब) में रहता था। लेकिन इसका मूल पता गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर चौराहा कोमेरगढ़ी है। यह बड़ागांव थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में रह रहा था। इसकी उम्र महज 18 साल है। जबकि दूसरा 41 वर्षीय स्नैचर अवतार सिंह है। यह अमृतसर (पंजाब) के बी डिविजन थाना क्षेत्र के 207 तरनतारन पाईमान सिंह रोड़ का रहनेवाला है। पूछताछ में किशन ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ 16 अक्टूबर की सुबह 5 से 6 बजे के बीच रोड पर जा रही महिला की चेन नोच ली थी।

इसके बाद मोटरसाइकिल से भाग निकले थे। उस दिन मैं गाड़ी चला रहा था और मेरा साथी पीछे बैठा था। उसने ही महिला के गले से चेन की झपट्टामारी की थी। मेरे पास से बरामद रूपया चेन झपट्टामारी का है। चेन स्नैचिंग या चोरी के दौरान मिले जेवरात हम लोग अवतार सिंह उर्फ राजू को देते है। अवतार सिंह सोने-चांदी के आभूषण गलाने का काम करता है और उन्हे बेचकर हमें पैसा देता है। 16 अक्टूबर की झपट्टामारी से उसे 25300 रूपये मिले थे। आज झपट्टामारी के लिये वह अवतार सिंह उर्फ राजू लेकर निकला था।