रिंगरोड फेज टू पर रफ्तार की मार : अज्ञात वाहन ने ले ली दो मोपेड सवारों की जान
लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने हुआ हादसा
जंसा के भड़ाव गांव के रहनेवाले थे सहती यादव और रामविलास गुप्ता
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने रिंगरोड फेज टू पर शनिवार की देर रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से टीवीएस एक्सल मोपेड सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के भडाव गांव के निवासी 52 वर्षीय सहती यादव, 40 वर्षीय रामविलास गुप्ता के साथ टीवीएस एक्सल मोपेड से अकेलवा से लोहरापुर जा रहे थे। रिंग रोड पर अचानक तेज रफ्तार में आया चार पहिया वाहन उनकी मोपेड में जोरदार टक्कर मारते भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सहती यादव को दीनदयाल अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना करनेवाले वाहन का पता लगा रही है। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है।