बिहार के दो अंतरराज्यीय चोर लंका में गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइकें बरामद
चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव के रहनेवाले हैं सौरभ सिंह और राहुल पासवान
पहले भी दर्ज हैं इनके खिलाफ मुकदमे, हो चुकी है गिरफ्तारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने की पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से और निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर बिहार के रहनेवाले हैं। इनमें सौरभ सिंह उर्फ टाइगर कैमूर (बिहार) के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव का और राहुल पासवान भी वहीं का रहनेवाला है।
पूछताछ में सौरभ और राहुल ने पुलिस को बताया कि उनके पास से बरामद मोटरसाइकिल उन्होंने बीएचयू ट्रामा सेंटर से चोरी किया था। हमलोग बीएचयू और आसपास के अलावा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चुराते हैं। चोरी की गाडियों को मलहिया रोड के किनारे झाड़ी में छिपा देते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छह बाइकें उसी झाड़ी से बरामद किया। इन्होंने बताया कि चोरी की बाइकें लेकर वह बिहार चले जाते थे और वहीं बेच देते थे।
सौरभ अपराधी प्रवृत्ति का है। इससे पहले भी उसके खिलाफ लंका, चैनपुर और चंदौली में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि राहुल पासवान के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।