{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi में दर्दनाक हादसा: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत

सुबह साइकिल से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था 18 वर्षीय अनुराग यादव, हादसे के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम, चौबेपुर के बहादुरपुर गांव की घटना 

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के चौबेपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बहादुरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुराग यादव (18 वर्ष) पुत्र साधु यादव निवासी रामपुर गांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे अनुराग अपने दो साथियों के साथ साइकिल से सुभाष इंटर कॉलेज, चौबेपुर के खेल मैदान में आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए प्रैक्टिस करने जा रहा था। इसी दौरान गाजीपुर की ओर से वाराणसी की तरफ आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू होकर अनुराग को रौंदता हुआ निकल गया।
हादसे में अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूत्रों के मुताबिक, सुबह इसी सड़क से सैकड़ों युवा खेल मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाते हैं, क्योंकि पास में ही आर्मी भर्ती की तैयारी का केंद्र है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने जाम हटाने से पहले डंपर चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।