धनतेरस पर वाराणसी में बदले रहेंगे ट्रैफिक के रूट, यातायात पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी
18 और 19 अक्टूबर को दशाश्वमेध, कोतवाली, चेतगंज और भेलूपुर क्षेत्रों में रहेगा भारी यातायात दबाव, कई रूट किए गए डायवर्ट
वाराणसी। धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए वाराणसी में भारी भीड़ और वाहनों के दबाव की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने 18 और 19 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
यह एडवाइजरी विशेष रूप से उन क्षेत्रों में लागू होगी, जहां धनतेरस की खरीदारी और धार्मिक गतिविधियों के चलते यातायात का दबाव अधिक रहता है — जैसे दशाश्वमेध, कोतवाली, चेतगंज और भेलूपुर सर्किल। पुलिस ने बताया कि सुगम यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे।
यहां रहेंगी प्रमुख ट्रैफिक व्यवस्थाएं:
1. भदऊ चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
➤ वाहनों की पार्किंग रेलवे कॉलोनी के मैदान में कराई जाएगी।
2. गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
➤ वाहनों को लकड़मंडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3. विशेश्वरगंज तिराहा से आगे जाने वाले वाहन गोलगड्डा तिराहा की ओर भेजे जाएंगे।
4. मैदागिन चौराहा से गौदोलिया की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
➤ चारपहिया वाहन टाउनहॉल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
5. कबीरचौरा तिराहा से बेनिया की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
➤ डायवर्जन लहुराबीर और मैदागिन की ओर रहेगा।
6. लहुराबीर चौराहा से बेनिया की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
➤ वाहन मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की ओर भेजे जाएंगे।
7. बेनिया तिराहा से रामापुरा की दिशा में चारपहिया और तीनपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
➤ चारपहिया वाहन बेनिया पार्किंग में पार्क किए जाएंगे, तीनपहिया वाहन पियरी की ओर भेजे जाएंगे।
8. रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की दिशा में कोई वाहन नहीं जाएगा।
➤ डायवर्जन लक्सा और बेनिया तिराहा की ओर रहेगा।
9. गौदोलिया चौराहा से मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
➤ वाहन रामापुरा और सोनारपुरा की ओर भेजे जाएंगे।
➤ दोपहिया वाहन गौदोलिया मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
10. गुरुबाग तिराहा से लक्सा होते हुए रामापुरा की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
➤ वाहनों को नीममाई और कमच्छा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
11. भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा/रामापुरा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
➤ डायवर्जन विजया तिराहा की ओर रहेगा।
12. सोनारपुरा तिराहा से गौदोलिया की दिशा में कोई वाहन नहीं जाएगा।
➤ वाहनों को भेलूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस की अपील:
यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे उपरोक्त एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था से बचें।
धनतेरस और दीपावली के दौरान सुरक्षित और सुगम यातायात संचालन में सहयोग प्रदान करें।