{"vars":{"id": "125128:4947"}}

यातायात माह में अभियान तेज: मिंट हाउस चौराहे पर हेलमेट वितरण, लोगों को किया जागरूक

एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने स्वयं दिया संदेश- सड़क सुरक्षा अपनाएँ, ट्रैफिक नियमों का पालन करें; दिव्यांगजनों सहित राहगीरों को बांटे गए हेलमेट
 

 

भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क, वाराणसी। यातायात माह के तहत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरे शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मिंट हाउस चौराहा पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ पुलिस ने राहगीरों को हेलमेट वितरित कर ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत किया।

एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा ने किया हेलमेट वितरण

कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस शिवहरि मीणा ने स्वयं उपस्थित होकर आम नागरिकों को हेलमेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान एडिशनल डीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने लोगों को हेलमेट पहनाकर उसके फायदे गिनाये और जीवन के महत्त्व को समझाया। 

मीणा ने कहा- “वाराणसी पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पूरे जनपद में यातायात माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं, साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है।
अभियान की सबसे खास बात रही कि इस दौरान दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के साथ हेलमेट वितरित किए गए।
पुलिसकर्मियों ने सभी राहगीरों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने, और ट्रैफिक सिग्नल मानने जैसी जरूरी जानकारी दी।

पूरे माह चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने के लिए यह अभियान पूरे महीने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रहेगा।

एसीपी मीणा ने सभी संगठनों और नागरिकों से अपील की-“सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि वाराणसी को दुर्घटना मुक्त शहर बनाया जा सके।”