काशी में त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव का भव्य समापन, करौली शंकर महादेव ने दिया सुख-शांति का आशीर्वाद
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में आयोजित त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव का समापन बुधवार को आध्यात्मिक और भव्य वातावरण में हुआ। पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव के सान्निध्य में सम्पन्न इस महोत्सव में हजारों भक्तों ने भाग लिया और गुरुदेव से सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समापन अवसर पर गुरुदेव ने काशी को भगवान शिव का पवित्र केंद्र बताते हुए श्रद्धालुओं, आयोजकों और शिष्यों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने महोत्सव की सफलता के लिए आयोजकों के अथक प्रयासों की सराहना की और विशेष आशीर्वाद भी प्रदान किया।
समारोह में काशी मंडल के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें मंडल अध्यक्ष विवेक खन्ना, उपाध्यक्ष अधिवक्ता इलाका सिंह, मंडल महामंत्री वंदना सिंह, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज सिंह, संगीत आयोजक प्रोफेसर संगीता सिंह (बीएचयू), संतोष यादव, मंडल मीडिया प्रभारी अजीत सोनी, आकाश मिश्रा, अभिषेक, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, आदित्य, शिव और रिंकू जी सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।
भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर आयोजन
तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में भक्तों ने भक्ति संगीत, धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक प्रवचनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान काशी की भक्ति परंपरा और भी समृद्ध हुई।
हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के दर्शन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया और आशीर्वाद से कृतार्थ हुए।