{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शिवपुर में चोरों ने बनाया हेड कांस्टेबल के ही मकान को निशाना, तीन लाख से अधिक का ले उड़े माल 

हेड कांस्टेबल घर का ताला बंद कर गये थे गांव और इधर, चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया

 

बेखौंफ हो चुके हैं चोर, दर्जनों चोरियों के बावजूद पुलिस नही लगा पा रही अंकुश

इस थाना क्षेत्र में अक्सर होती हैं चोरियां, चोरों के लिए मुफीद क्षेत्र बना गया है शिवपुर

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर स्थित मां गायत्री धाम कालोनी फेस वन में हेड कांस्टेबल राकेश यादव के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घर के मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़कर दो कमरों का ताला तोड़कर तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी ले उड़े। हेड कांस्टेबल ने थाने में तहरीर दी है। चोर सोने का हार, चेन, अंगूठी, कर्णफूल, चांदी के पायल समेत साढ़े तीन लाख के आभूषण के अलावा नकदी भी ले गये हैं।

आपको बता दें कि शिवपुर थाना क्षेत्र लम्बे समय से चोरों के लिए मुफीद क्षेत्र बना हुआ है। आयेदिन कहीं न कहीं चोरी या छिनैती की घटनाएं होती है। चोरी की घटनाओं पर अंकश्ु न लगा पाने के कारण पूर्व थाना प्रभारी को थाने से हटाना पड़ा है। इसके बावजूद शिवपुर पुलिस चोरी पर अंकुश नही लगा पा रही है। अब इस बार खुद पुलिस महकमे के हेड कांस्टेबल इस घटना के शिकार हो गये हैं। हेड कांस्टेबल राकेश यादव अपने परिवार के साथ फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधुरियां स्थित पैतृक गांव गए हुए थे। दो दिन बाद घर से लौटकर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

अंदर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी, गहने गायब थे। यह देख पुलिसकर्मी का माथा ठनका। घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने पूरे घर को विधिवत खंगाला था। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कर वापस चली गई। गौरतलब है कि शिवपुर में दर्जनों स्थानों पर जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा होता है। जुए में हार-जीत के बाद चोर आम लोगों के घरों को निशाना बनाते हैं। कई शातिर चोर भोजूवीर, अर्दली बाजार, शिवपुर और कांशीराम आवासीय योजना परिसर के आसपास रहते है। ऐसे चोर दिन में बंद मकानों का पता लगाते हैं और रात को वारदात को अंजाम देते हैं।