{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शिवपुर में रफ्तार की भेंट चढ़ गई पूर्व प्रधान के बेटे की जिंदगी, एम्बुलेंस ने ले ली जान, तीन घंटे चक्काजाम

रोज की तरह सुबह दोस्त के साथ टहलने निकला था अनीश यादव

 

सड़क के किनारे दुकानदारों को अतिक्रमण बना रहा हादसे का कारण

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के सामने शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। इस हादसे में बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव के पूर्व प्रधान नंदलाल यादव के बेटे अनीश यादव उर्फ मोनू (30) की तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।

जानकारी के अनुसार अनीश रोजाना की तरह सुबह टहलने घर से निकला। वह अपने दोस्त आकाश राठौर के साथ अपने घर से निकलकर तरना ओवरब्रिज तक टहलने गया और फिर दोनों वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब वे भेल के दूसरे गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार एंबुलेंस आई और सीधे अनीश को जोरदार धक्का मारते हुए भाग निकली। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनीश डिवाइडर से जा टकराया और सिर फट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके साथी आकाश ने तुरंत परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। तीन घंटे बाद पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अनीश के परिवार ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अनीश के घर में मातम का माहौल है। दो साल पहले ही उसकी शादी निशा यादव से हुई थी। आठ महीने की बेटी नित्या है। मृतक की पत्नी, माँ और परिवारजनों का हाल बेहाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के पीछे एक बड़ी वजह फोरलेन किनारे फुटपाथ पर लगा अवैध कब्जा है। सुबह चादर, मूंगफली, और छोटे दुकानदार पटरियों पर कब्जा कर लेते हैं। इसकी वजह से कारण सड़क संकरी हो जाती है। तेज रफ्तार गाड़ियों को निकलने में खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से फोरलेन पर लगी अवैध दुकानों को हटवाने की मांग की है। मृतक अनीश यादव के पिता नंदलाल भेलखा गांव के पूर्व प्रधान है। बड़ागांव को सामाजिक कार्य और अपनी ईमानदारी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।