{"vars":{"id": "125128:4947"}}

गोपी राधा स्कूल में संरक्षक स्व. चंद्रशेखर शाह की स्मृति में शांति पाठ, शिक्षकों-छात्रों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी के रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज में संरक्षक स्व. चंद्रशेखर शाह को याद करते हुए शांति पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया।
 

 

वाराणसी। रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज के संरक्षक स्व. चंद्रशेखर शाह की स्मृति में विद्यालय प्रांगण में शांति पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रामाचारी संस्कृत महाविद्यालय, अस्सी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मुकेश कुमार मिश्र ने शांति पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ. सोनाली बिसोई और उनकी टीम ने “रघुपति राघव राजा राम” भजन प्रस्तुत कर भावपूर्ण स्वरांजलि दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि “स्व. चंद्रशेखर शाह ने विद्यालय के विकास एवं विस्तार के लिए हमेशा निरंतर प्रयास किए। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज विद्यालय का भवन इतना भव्य स्वरूप में खड़ा है।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रत्नेश गोविंद ने स्व. शाह के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह, प्रशासनिक सलाहकार सुभाष सिंह, शेष नारायण केसरवानी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अपने संरक्षक को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।