जिलाधिकारी ने किया कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण, बच्चों की संख्या, स्मार्ट क्लास समेत परखी व्यवस्थाएं
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एल टी कालेज परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय, अर्दली बाजार वरुणापार का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, निपुण लक्ष्य, स्मार्ट क्लास, बच्चों की संख्या सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और एबीएसए और स्कूल के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिक्षकों की संख्या कम मिलने पर प्रधानाचार्य ने बताया कुछ शिक्षक ट्रेनिंग में गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एबीएसए और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि एक साथ इतने शिक्षकों को ट्रेनिंग में न भेजा जाए जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो।
जिलाधिकारी ने छठवीं कक्षा के बच्चों के साथ संवाद कर सवाल जवाब किया। एक बच्ची से उन्होंने अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, जिसे बच्ची पढ़कर सुनाया। इसके अलावा बच्चों ने पृथ्वी के निर्माण, मानव की उत्पत्ति, आग की खोज और मानव सभ्यता की शुरुआत के दिनों में उनके भोजन आदि के बारे में जिलाधिकारी को बताया। बच्चों ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से उन्होंने ये सारी चीजें सीखी हैं।
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद कर ख़ुशी जताई। जिलाधिकारी ने अध्यापकों से कहा कि स्कूल के बच्चों का टेस्ट अवश्य कराएं और अधिक से अधिक बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास करें। इसके अलावा उन्होंने एल टी कालेज के खाली मैदान, बाउंड्रीवाल की स्थिति, परिसर के जर्जर भवनों, राजकीय पुस्तकालय सहित अन्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एल टी कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शिफ्टवॉर तीन होमगार्ड की तैनाती का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीआईओएस, संबंधित क्षेत्र के एबीएसए सहित अन्य उपस्थित रहे।वाराणसी/दिनाँक: 12 अगस्त 2025 (सू0वि0)