SIR कार्य में लापरवाही पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को
सेवा समाप्ति की नोटिस
सेवा समाप्ति की नोटिस
तीन दिन में कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्रवाई की कही गई बात
जनप्रधिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी
वाराणसी, भदैनी मिरर। दक्षिणी विधान सभा के बूथ लेबल ऑफिसर ने SIR के कार्य में लापरवाही के आरोप में 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य समाप्ति पर है लेकिन कुछ बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है। लापरवाही का मामला सामने आने पर उनकी शिकायत की गई।
इसके बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि यदि तीन दिनों में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होती तो सेवा समाप्त करते हुए जनप्रधिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन कार्यकत्रियां में सुमन श्रीवास्तव, रूपा देवी, माधुरी मौर्या, वंदना साहनी, अनिता प्रजापति, छाया सिन्हा, सीमा देवी, सविता देवी, ओमलता सिंह, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुनीता देवी, अनिता सेठ, उषा देवी, रीना खरे, कुसुम कुमारी, शशिकला भारती हैं।