वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य का PM Modi पर हमला, बोले- सत्ता बचाने के लिए हर तरह की चाल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहां देशभर में जश्न का माहौल रहा, वहीं वाराणसी पहुंचे अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला है। बुधवार को एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए मौर्य ने सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए और बाबू सिंह के बयान का समर्थन किया।
बाबू सिंह के बयान का समर्थन
मौर्य ने कहा कि बाबू सिंह का बयान पूरी तरह सटीक है और यह सरकार की नीतियों की हकीकत उजागर करता है। उन्होंने कहा, “मोदी जी को बाबू सिंह के बयान पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उनका बयान मेरी बातों के खिलाफ नहीं है।”
रोजगार और गरीबी पर निशाना
सरकार के दावों को झूठा बताते हुए मौर्य ने कहा कि न तो रोजगार के अवसर बढ़े हैं और न ही गरीबी घटी है। उनके अनुसार, आज भी 80 करोड़ लोग 5 से 10 किलो राशन पर निर्भर हैं, जो सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है।
किसानों की बदहाल स्थिति
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “किसानों की सिर्फ एक मांग थी कि उनकी उपज का उचित दाम तय किया जाए, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।”
मां के सम्मान पर टिप्पणी
मौर्य ने कहा कि मां का सम्मान हर जगह समान है। “मां, मां होती है, चाहे वह किसान-मजदूर की मां हो या ऋषि-मुनि की। सभी माता पूजनीय हैं।”
कॉरपोरेट पर हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अडानी-अंबानी जैसे घरानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। मौर्य ने कहा, “भाजपा सत्ता बचाने के लिए हर तरह की चाल चल रही है, लेकिन अब जनता को चाहिए कि उसे बाहर का रास्ता दिखाए और जवाबदेह बनाए।”