वाराणसी कैंट स्टेशन पर संदिग्ध ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, जांच में निकला खिलौना
सावन माह में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता के बीच प्लेटफॉर्म 6 और 7 के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला प्लास्टिक ड्रोन, बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की जांच के बाद मिली राहत
वाराणसी,भदैनी मिरर। सावन माह में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से अफरा-तफरी मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 के बीच यार्ड क्षेत्र में यह ड्रोन देखा गया, जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), जीआरपी (Government Railway Police), कैंट थाना पुलिस और रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत इलाके को घेरते हुए बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। स्टेशन डायरेक्टर और कैंट एसओ सहित कई पुलिस और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। संदिग्ध ड्रोन को सुरक्षा बलों ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस की जांच में क्या निकला?
थाना कैंट पुलिस के अनुसार, ड्रोन में चार बैटरी लगी थीं और वह प्लास्टिक से बना हुआ था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई खतरनाक उपकरण नहीं बल्कि एक खिलौना ड्रोन था, जो उड़ाते समय ऑपरेटर के रिमोट कंट्रोल से बाहर हो गया और रेलवे ट्रैक पर गिर गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की गहन जांच के बाद भी कोई आपत्तिजनक या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
सावन माह में वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में प्रशासन की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस संदिग्ध ड्रोन की घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।