{"vars":{"id": "125128:4947"}}

संडे फॉर साइकिल : मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं संग BHU परिसर में चलाई साइकिल, हर रविवार साइकिलिंग का लिया संकल्प

नशा मुक्त जीवन के लिए युवाओं को किया प्रेरित 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में 'नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान' के तहत 'संडे फॉर साइकिल' कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों छात्रों, युवाओं और प्रतिष्ठित अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की सबसे खास बात रही केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की सक्रिय भागीदारी। उन्होंने सिर्फ कार्यक्रम की अगुवाई नहीं की, बल्कि खुद साइकिल चलाकर युवाओं को एक स्वस्थ, नशामुक्त और फिट जीवन की प्रेरणा दी। उनके साथ खेल राज्य मंत्री, कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी साइकिल चलाते नजर आए, जिससे माहौल और भी ऊर्जावान हो गया।

हर रविवार साइकिल चलाने का संकल्प


कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसके बाद डॉ. मांडविया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं का स्वस्थ और नशा मुक्त होना जरूरी है। हम सबने यह संकल्प लिया है कि हर रविवार एक घंटा साइकिल चलाएंगे। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा।"

नशामुक्त भारत के लिए जन जागरूकता का आह्वान

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन आज युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। यह केवल कुछ लोगों की समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति के लिए भी चुनौती है। ऐसे में हमें इसे एक जन आंदोलन का रूप देना होगा। हर नागरिक अगर कम से कम पांच लोगों को इस अभियान से जोड़े, तो यह मुहिम व्यापक स्तर पर सफल हो सकती है।

युवाओं की भूमिका अहम

डॉ. मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश की भी याद दिलाई जो उन्होंने 15 अगस्त 2022 को लाल किले से दिया था। उसमें प्रधानमंत्री ने अमृत काल के पंच प्रण का जिक्र करते हुए युवाओं की भूमिका को देश के भविष्य निर्माण में बेहद जरूरी बताया था। उन्होंने बताया कि देश की 65 फीसदी आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है और यही युवा शक्ति 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना सकती है।