मिर्जामुराद में काशी इंस्टीटयूट के छात्र सड़क पर उतरे, नारेबाजी के साथ किया धरना-प्रदर्शन
मिर्जामुराद में काशी इंस्टीटयूट के छात्र सड़क पर उतरे, नारेबाजी के साथ किया धरना-प्रदर्शन
कहा-आटोनामस इंस्टीट्यूट के नाम पर उनसे मोटी फीस ली गई और परीक्षा से पहले सलेबस ही बदल दिया
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित काशी इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी के छात्र शुक्रवार को सड़क पर उतर गये और कालेज प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र मानने को तैयार नही हुए।
छात्रों का कहना है कि उनसे आटोनामास इन्स्टीट्यूट बताकर उनका प्रवेश लिया गया। इसके लिए मोटी फीस ली गई। अब जब परीक्षा नजदीक है तो सलेबस ही बदल दिया गया। ऐसे में वह इतने कम समय में परीक्षा की कैसे तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा उनसे कहा जा रहा है कि आपलोगों का सेंटर दूसरे संस्थान में होगा। वहीं जाकर परीक्षा देना होगा। छात्र काफी उग्र थे और वह एकेटीयू हाय-हाय और न्याय की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि कालेज प्रशासन ऐसा करके छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रहा है।