बनारस स्टेशन और बरेका अतिथि गृह एसपीजी की निगरानी में, पीएम मोदी की मेजबानी को स्टेशन तैयार
सिनेमा हॉल मैदान, बरेका और स्टेशन परिसर में सख्त चौकसी; सेकेंड एंट्री पर बने दो नए सेफ हाउस, ट्रायल लैंडिंग में वायुसेना का अभ्यास
Nov 6, 2025, 09:55 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात नवंबर को होने वाले वाराणसी दौरे से पहले बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की निगरानी में आ गई है। बुधवार को एसपीजी अधिकारियों ने बनारस स्टेशन, बरेका अतिथि गृह और सिनेमा हॉल मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की।
स्टेशन और अतिथि गृह एसपीजी की निगरानी में
निरीक्षण के बाद एसपीजी ने बनारस स्टेशन, बरेका गेस्ट हाउस और सिनेमा हॉल मैदान को अपने नियंत्रण में ले लिया है। स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों की जांच की गई। फिलहाल यात्रियों के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर 8 तक आने-जाने की अनुमति बनी हुई है, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सेकेंड एंट्री पर बने दो नए सेफ हाउस
सुरक्षा तैयारियों के तहत स्टेशन के सेकेंड एंट्री स्थित यात्री हाल में दो अतिरिक्त सेफ हाउस बनाए गए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मंच निर्माण, ट्रैक और स्लीपरों की रंगाई-पुताई से स्टेशन का लुक पूरी तरह बदल गया है।
सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क मरम्मत, पौधरोपण और साज-सज्जा के कार्य लगभग पूरे कर लिए गए हैं। इस क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वहीं, बरेका परिसर में सड़कों की मरम्मत और सफाई का अभियान चलाया गया।
बरेका में ट्रायल लैंडिंग, सुरक्षा जांच पूरी
बुधवार सुबह बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैड में से एक पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने ‘टच एंड गो’ ट्रायल लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्यकर्मियों ने आसपास के इलाके का निरीक्षण किया और सिनेमा हॉल भवन की छत पर विंड डाइरेक्शन डिवाइस (दिशासूचक यंत्र) स्थापित किया।
हेलीपैड के पास एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहीं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
तीन प्लेटफॉर्मों पर रोका गया संचालन
कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार दोपहर 3 बजे से बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। अब बनारस–नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस गुरुवार से प्लेटफॉर्म नंबर 4 या 5 से रवाना होगी। 6-7 नंबर प्लेटफॉर्म से चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी वैकल्पिक प्लेटफॉर्मों पर शिफ्ट किया गया है।
प्रधानमंत्री दिखाएंगे चार ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को बनारस स्टेशन से वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित चार सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर बने मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं और सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।