जुआ- सट्टा से लेकर देह व्यापार तक पर एसओजी द्वितीय करेगी कार्रवाई, डीसीपी क्राइम करेंगे नेतृत्व
9454401124 नंबर पर दें शिकायत, गोपनीय रखी जाएगी पहचान
Jul 28, 2025, 10:17 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में बढ़ रहे गिरोह बंद अपराध को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसओजी द्वितीय का गठन किया गया है। इसके पास जुआ, सट्टा, देह व्यापार, हुक्काबार और मादक पदार्थ की बिक्री की निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी होगी। शहर में स्पॉ के आड में हो रहे देहव्यापार, अवैध तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री, सट्टा की मिल रही सीपी को गोपनीय जानकारी के बाद यह गठन किया गया है। रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों संग कैंप कार्यालय में बैठक कर अवैध गतिविधियों को रोकने की योजना बनाई। एसओजी द्वितीय में चोलापुर थाने में तैनात दरोगा अभिषेक पांडेय, कैंट थाने में तैनात कांस्टेबल सचिन मिश्रा, सिगरा थाने के कांस्टेबल अखिलेश गिरि, रामनगर थाने के कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह होंगे।
करें शिकायत, गोपनीय रहेगी पहचान
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि हुक्का बार, देह व्यापार, अवैध मादक पदार्थ की सूचना आम जनता सीधे दे सकती है। यह टीम डीसीपी क्राइम सरवणन टी को रिपोर्ट करेगी। जनता उनके सीयूजी नंबर 9454401124 पर दे सकती है, शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अब माना जा रहा है कि थाने स्तर से लापरवाही भारी पड़ जाएगी। थाने के शह पर हो रहे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी और चल रहे जुआ, सट्टा, अवैध हुक्काबार और देह व्यापार पर शिकंजा कसेगा।
अपराधियों पर नकेल कसेगी एसओजी प्रथम
स्पष्ट किया गया है कि एसओजी प्रथम अपराधियों पर नकेल कसेगी। वह चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या, वांछित एवं इनाम घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अपराधिक घटनाओं के खुलासे पर काम करेगी। ऐसे में लोड कम होने से गठित एसओजी द्वितीय अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा सकेगी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौजूद थे।