पुलिस चेकिंग में छह लोग 202 किलो चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार, आगे भी चलती रहेगी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर विभिन्न थानों क्षेत्रों में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
तमाम निर्देशों के बावजूद दुकानदार चोरी छिपे बेच रहे थे मांझा
वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति के मद्देनजर पंतगबाजी के शौकीनों और मंझा बेचनेवालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को शहर क्षेत्र का भ्रमण कर अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा और चाइनीज मांझे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस दौरान लक्सा पुलिस ने 15 किलो चाइनीज मांझा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। इसकेअलावा चेतगंज ने एक, जैतपुरा ने एक, रोहनिया ने एक, मंडुवाडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल 202 किलो मांझा बरामद किया। इस तरह से छह आरोपित पकड़े जा चुके है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अभियान चलाकर चाइनीज मंझे की बिक्री रोके और अतिक्रमण हटवाएं।
आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस कमिश्नर ने पिछले दिनों ने चाइनीज मांझे के प्रति लोगों को आगाह किया था। लोगों से अपील की गई थी। इसके बावजूद चोरी छिपे मांझा बेचा जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जे.पी. मेहता, फुलवरिया, मण्डुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, अखरी बाईपास, मोहनसराय, चांदपुर एवं बौलिया तिराहा सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात की व्यवहारिक स्थिति एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।