शिवपुर रामलीला: नौवें दिन राम-निषाद मिलन और वनगमन का भावपूर्ण मंचन, दर्शक हुए भावविभोर
काशी की शिवपुर रामलीला में जीवंत हुआ रामायण का पावन प्रसंग
Sep 15, 2025, 23:09 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की पावन नगरी शिवपुर में आयोजित परंपरागत रामलीला सोमवार को अपने नौवें दिन भावपूर्ण दृश्यों से सजी। मंचन में प्रभु श्रीराम का वनगमन, निषादराज गुह से हृदयस्पर्शी मिलन और श्रृंगवेरपुर में विश्राम का प्रसंग प्रस्तुत किया गया।
निषादराज का स्वागत और गंगा पार का वचन
मंच पर निषादराज गुह द्वारा प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया गया। यह दृश्य देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। निषादराज ने प्रभु को गंगा पार कराने का वचन देते हुए अपनी गहरी भक्ति और मित्रता का परिचय दिया। श्रृंगवेरपुर, जो राम-निषाद मित्रता का प्रतीक स्थल है, को भव्य मंचन में जीवंत कर दिखाया गया।
कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया
मंचन के दौरान भोलानाथ शर्मा, वंश नारायण, अनिल केसरी, रामबली पांडेय, दीनानाथ सेठ (मृदंग वादक), उज्जवल चौरसिया, नाथू यादव, जवाहिर लाल मौर्य, अनुराग मिश्रा, सागर गोड़, मनोज केसरी, चंदन और बाबू केसरी ने मानस वचनों का सामूहिक गायन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति की भूमिका
श्री रामलीला सेवा समिति शिवपुर के उपाध्यक्ष विकास सिंह, मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष आर.एन. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक पृथ्वीराज शर्मा और पूरी कार्यकारिणी टीम सनातन धर्म की इस सांस्कृतिक धरोहर को पीढ़ी-दर-पीढ़ी जीवित रखने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। वहीं समिति के मीडिया प्रभारी आनंद तिवारी, रवि प्रकाश बाजपेई और वीरेंद्र पटेल अपनी लेखनी से इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
दसवें दिन का कार्यक्रम
मंगलवार को रामलीला के मंच पर सुमंत की विदाई, केवट संवाद, भारद्वाज आश्रम में विश्राम और प्रभु श्रीराम का गंगा पार करने का नौका विहार जैसे प्रसंगों का मंचन होगा।