{"vars":{"id": "125128:4947"}}

छात्र हत्याकांड में शिवपुर थाना प्रभारी लाईन हाजिर, एसआईटी का गठन

नये थाना प्रभारी बनाये गये विजय कुमार शुक्ला, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन एसआईटी के अध्यक्ष

 

22 अप्रैल को नटिनियादाई स्थित स्कूल में अधिवक्ता पुत्र और इंटर के छात्र हेमंत पटेल की हुई थी हत्या

मृत छात्र के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से आज ही की थी मुलाकात

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित स्कूल परिसर में इंटर के छात्र हेमंत कुमार पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को लाईन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर विजय कुमार शुक्ला को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही इस चर्चित प्रकरण में शासन और प्रशासन पर लग रहे तमाम आरोपों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल होंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन नीतू और सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार इसके सदस्य होंगे। पुलिस कार्यालय के अनुसार छात्र हेमंत पटेल की हत्या के मामले में सोमवार को मृत छात्र के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी। उनसे बातचीत के बाद शिवपुर थाना प्रभारी को लाईन हाजिर करने और एसआईटी गठन का निर्णय लिया गया। विशेष जांच दल से अपेक्षा की गई है कि वह इस मामले की निष्पक्ष और गहनता से विवेचना करने के साथ ही सभी दोषियों को चिन्हित करेगा। 

अधिवक्ताओं ने किया था कचहरी में प्रदर्शन

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को दिनदहाड़े नटिनियादाई स्थित एक स्कूल में छात्र को बुलाकर उसकी कनपटी में गोली मार दी गई थी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी। मृत छात्र कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता और सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरूई गांव निवासी कैलाश चंद्र वर्मा का बेटा था। इस मामले में पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना में पिता ने पुलिस प्रशासन पर तहरीर बदलने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में अधिवक्ताओं, अपना दल कमेरावादी के लोगों और सरदार सेना के लोगों ने जिला मुख्यालय प्रदर्शन किया था। वकील डीएम और पुलिस कमिश्नर से भी मिले थे। शिवपुर थाना प्रभारी के निलम्बन की मांग की थी। छात्र की हत्या के मामले में लीपापोती करने और भाजपा पर हत्यारोपितों को संरक्षण देने का भी आरोप लगा था। 

सिराथू विधायक ने किया था विरोध प्रदर्शन, दर्ज है मुकदमा

गौरतलब है कि अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल पिछले शुक्रवार को वाराणसी पहुंची और हेमंत के परिवारवालों से मिली थी। मीडिया से वार्ता के बाद उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जातिगत आधार पर आरोपितों को बचाने और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। शनिवार को वह जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर समर्थकों साथ ज्ञापन देने जा रही थीं। उन्हें गुरूधाम चौराहे के पास पुलिस फोर्स ने रोक लिया। महिला विधायक ने बैरिकेडिंग पर चढ़ने का प्रयास किया। जब उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया तो वह धरने पर बैठ गई थी। इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, यातायात जाम करने समेत विभिन्न धाराओ के तहत भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

जिले के दूसरे मामले में गठित हुई एसआईटी

इससे पहले कांग्रेस जनों ने भी संसदीय कार्यालय जाने का प्रयास किया था। उन्हें भी पुलिस ने जाने नही दिया तो वह वहीं ज्ञापन फाड़कर लौट गये थे। इसके अलावा सरदार सेना ने भी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र की युवती से कथित गैंगरेप के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। अब यह दूसरा मामला है जिसमें एसआईटी का गठन किया गया है।