{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सनसनी : चोलापुर में मफलर से गला कसने के बाद युवती की ईंट से सिर कूंचकर निर्मम हत्या

कैथोर गांव के बगीचे में बाजरे के सूखे पत्तों से ढक दिया गया था, दो दिन पुरानी है लाश, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची

 

जासूसी कुतिया नियार-दानगंज मार्ग तक जाकर लौट आई

मूक बधिर युवक ने देखी लाश तो हुई सनसनीखेज वारदात की जानकारी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार को लगभग 27 वर्षीया युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव बगीचे में मिला है और सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। यही नही हत्यारे ने शव को बाजरा के सूखे पत्तों के ढेर से शव को ढक दिया था। शुरूआती जांच में गला दबाने और सिर कूंचकर हत्या का मामला लगता है। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती विवाहित है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना पर चोलापुर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड पहुंचा।

जासूसी कुतिया मौके से गंध लेने के बाद 100 मीटर दूर नियार-दानगंज मार्ग के समीप तक गई, फिर लौट आई। यानी पुलिस को यह संकेत मिल गया कि हत्यारे उसी मार्ग से आये और गये। घटनास्थल पर एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना पहुंचे थे। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल सुनसान जगह पर है। युवती का सिर ईंट से कूंचा गया था। मौके पर खून बिखरे थे। 

जानकारी के अनुसार रामपुर का मूक बधिर सोनू यादव रविवार की सुबह जब बगीचे में लकड़ी बीनने गया तो बाजरा के सूखे पत्तों के ढेर के नीचे से महिला का पैर और कपड़े दिखाई दिये। सोनू बोल और सुन नही सकता। उसने उधर से जा रहे लोगों को इशारों में बताने का प्रयास कि लेकिन वे समझ नही पाये। इसके बाद सोनू ने एक व्यक्ति का हाथ पकड़ा और उसे मौके पर ले गया। साथ में आसपास के लोग भी पहुंच गये। सूचना पर चोलापुर पुलिस पहुंची। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है। मौके से महिला के चप्पल, खून से सना ईंट और एक खिलौना पुलिस को मिला है। एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि महिला के हाथ पर जीपी और पीएल का टैटू बना है। वह साड़ी पहने थी। उसने स्वेटर और मोजे भी पहने पहने थे। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।