सनसनी : वाराणसी में नाली के किनारे मिले दो नवजात शिशुओं के शव, जुटी भीड़
आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज मोहल्ले में गोला घाट की ओर जानेवाली गली में मिले शव
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो शिशुओं के शव लाल कपड़े से ढके हुए नाली में पड़े थे। पुलिस ने मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
के मुकीमगंज से गोला घाट की ओर जाने वाली संकरी गली में गुरुवार नाली में लाल कपड़े में लिपटे दो नवजात शिशुओं के भ्रूण देखे गये। देखते ही देखते भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार दोनों नवजात शिशुओं की उम्र पांच माह के करीब प्रतीत हो रही है।
इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी मौके की जांच की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसी आशंका है कि आसपास के क्षेत्र के किसी नर्सिंग होम, अस्पताल में गर्भपात कराया गया हो और उनके शव फेंक दिये गये हों। घटना के सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।