BHU में UG-PG पाठ्यक्रमों की सीटें खाली, छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
DU की तर्ज पर रिक्त सीटें भरने की मांग, छात्र समुदाय ने कुलपति को पत्र लिखकर जताई नाराजगी
Updated: Sep 30, 2025, 00:47 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाने से छात्र समुदाय में गहरी नाराजगी है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर सोमवार को कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मांग की कि विश्वविद्यालय तत्काल रिक्त सीटों को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से भरे।
छात्रों का कहना है कि देश के अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, विशेषकर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), की तरह BHU में भी छात्रों के हित में खाली सीटों को भरने की व्यवस्था की जानी चाहिए। यदि समय रहते यह कदम नहीं उठाया गया तो हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित होगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि रिक्त सीटें न केवल छात्रहित के प्रतिकूल हैं बल्कि इससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख पर भी गंभीर सवाल उठते हैं। छात्रों ने सेंट्रल एडमिशन कमेटी की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा किया है और कहा कि इतने बड़े पैमाने पर सीटें खाली रहना उनकी पारदर्शिता व प्रभावशीलता पर संदेह पैदा करता है।
छात्र समुदाय ने स्पष्ट किया है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वे विवश होकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।