चोरी के वाहनों के चार इंजन के साथ कबाड़ी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
मेहदीगंज का रहनेवाला है कबाड़ी मोहम्मद अली
Updated: Dec 23, 2025, 22:11 IST
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित एक कबाड़ की दुकान से मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के वाहनों के चार इंजन के साथ कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस रखौना अंडरपास के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मेहंदीगंज में कबाड़ी अपनी दुकान पर चोरी के वाहन के चार इंजन रखे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेहदीगंज निवासी कबाड़ी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया। दुकान से चोरी के दो टाटा के, एक ऑटो और एक अन्य चारपहिया वाहन का इंजन बरामद किया।
पुलिस ने इंजन के कागजात मांगे तो वह नहीं दे पाया। इस मामले में चौकी इंचार्ज विवेकानंद द्विवेदी के तहरीर पर कबाड़ी के खिलाफ धारा 317(2) और 317 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।