तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली होटल कर्मी की जान: बेटी की शादी से पहले टूटा परिवार पर दुख का पहाड़
25 नवंबर को होनी थी बड़ी बेटी की शादी; पिता की मौत की सूचना पर अंजली बेहोश, पुलिसकर्मियों ने संभाला
Nov 21, 2025, 08:48 IST
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के डीआईजी पीएसी आवास के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार राजेश गोंड, निवासी इमलिया घाट फुलवरिया, को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
राजेश शहर के एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे और हादसे के समय ड्यूटी पर जा रहे थे।
शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग
मृतक राजेश गोंड के घर में खुशियों का माहौल था। उनकी बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवंबर को होनी थी। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
पत्नी शीला, बड़ी बेटी अंजली और छोटी बेटी मिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी का घर कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया।
सूचना मिलते ही थाने पहुंची बेटी बेहोश हुई
पिता की मौत की खबर मिलते ही अंजली मां और बहन के साथ कैंट थाना पहुंची। वहां जैसे ही उसे पुष्टि मिली कि उसके पिता अब नहीं रहे, अंजली सदमे में लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ी।
थाना परिसर कुछ मिनटों के लिए पूरी तरह भावुक माहौल में बदल गया।
थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल ने संभाला
अंजली को बेसुध हालत में देखकर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा तुरंत आगे आए। उन्होंने अंजली और परिवार को संभालते हुए कुर्सी मंगवाई और पानी पिलाकर ढांढस बंधाया।
थोड़ी देर बाद महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय ने अंजली को गोद में लेकर उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उसे शांत कराने की कोशिश की।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि- “परिवार अकेला नहीं है, पुलिस हर संभव मदद करेगी।”
पुलिस ने शुरू की जांच, चालक की तलाश
कैंट थाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कॉर्पियो वाहन की पहचान होने पर चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी ड्राइवर तक जल्दी पहुंचा जा सके।