छठ पूजा पर वाराणसी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जाने क्या है आदेश
डीएम वाराणसी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश, प्री-प्राइमरी से इंटर तक सभी स्कूलों में लागू रहेगा आदेश
वाराणसी,भदैनी मिरर। छठ महापर्व के मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों में आगामी 27 और 28 अक्टूबर को शिक्षण कार्य आंशिक व पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
27 अक्टूबर को आधे दिन और 28 अक्टूबर को पूर्ण अवकाश
आदेश के अनुसार, 27 अक्टूबर (सोमवार) को सभी विद्यालय दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे, यानी इस दिन केवल अपराह्न 12:00 बजे तक कक्षाएँ चलेंगी।
वहीं, 28 अक्टूबर (मंगलवार) को जिलाधिकारी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के क्रम में सभी विद्यालयों में पूर्ण अवकाश रहेगा।
किस-किस पर लागू होगा आदेश
यह आदेश प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। इसमें राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, CBSE एवं ICSE बोर्ड से संबद्ध विद्यालय शामिल हैं।