{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी, ब्रेकिंग- चिरईगांव ब्लाक में RRC निर्माण में घोटाला, मुकदमा दर्ज

सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ 73 हजार के घोटाले का मुकदमा

 

सीडीओ से की गई शिकायत पर हुई थी जांच, आरोप की पुष्टि के बाद हुई कार्रवाई

वाराणसी, भदैनी मिरर। चिरईगांव विकास खंड में आरआरसी निर्माण के दौरान 73 हजार रूपये का घोटाला हुआ है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव ने मिलकर यह गबन किया है। इस मामले में चिरईगांव विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीडीओ को आरआरसी निर्माण में 73 हजार 404 रूपये के घोटाले की शिकायत मिली थी। इस पर सीडीओ के निर्देश पर मामले की जांच हुई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव शिवम शराण सोनकर और ग्राम प्रधान सुनील के खिलाफ दर्ज किया है।