{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सावन 2025: मोहनसराय से चांदपुर चौराहे तक हाइवे बंद, ई रिक्शा पर सवार होकर अफसरों ने देखी तैयारियां 

बाबा दरबार तक रूट पूरी तरह पैदल श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित

 

मंदिरों और घाटों पर ड्रोन से निगरानी, जलस्तर को लेकर अलर्ट

वाराणसीभदैनी मिरर। सावन मास के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देशभर से कांवरियों का जत्था काशी पहुंचने लगा है। इसे देखते हुए शनिवार रात 8 बजे से ही प्रशासन ने मोहनसराय से चांदपुर चौराहे तक के हाइवे को श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित कर दिया। यह प्रतिबंध हर सप्ताह शनिवार रात से मंगलवार सुबह तक सावन महीने भर लागू रहेगा।

वाहन प्रतिबंध की व्यवस्था:
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मोहनसराय से चांदपुर तक हाईवे के दोनों लेन अब कांवरियों के लिए होंगे। इन पर किसी भी वाहन का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। मार्ग में मौजूद सभी कट पॉइंट्स को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रूट्स पर भी रोक:
शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक बाबा दरबार जाने वाले सभी प्रमुख रूटों पर भी आम वाहनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया। इनमें बेनिया, रामापुरा, खारी कुआं, जंगमबाड़ी, मैदागिन, गुरुबाग, लक्सा, पियरी चौकी, ब्रॉडवे, मदनपुरा, विशेश्वरगंज व लंका से सामने घाट तक शामिल हैं। अंशुमान मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि ज़रूरत पड़ने पर रूट व्यवस्था में आंशिक बदलाव किए जा सकते हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा बनी रहे।
पुलिस कमिश्नरेट के निरीक्षण
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने शनिवार को ई-रिक्शा से चांदपुर से मोहनसराय रूट का भ्रमण किया और सभी आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। शूलटंकेश्वर मंदिर परिसर में उन्होंने सुरक्षा इंतजामों को निर्देशित किया।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
  • मंदिर परिसर और घाटों पर ड्रोन व CCTV से निगरानी
  •  जलस्तर बढ़ने की स्थिति में घाटों पर बैरिकेडिंग
  •  गहरे जल वाले स्थानों पर लाल झंडी व चेतावनी बोर्ड
  • नावों की संख्या बढ़ाने के निर्देश
  •  जल पुलिस और NDRF की तैनाती
  • बुजुर्ग व बीमार श्रद्धालुओं के लिए विश्राम कक्ष
  • सहायता केंद्र व लाउडस्पीकर सिस्टम पूरी तरह सक्रिय
इस निरीक्षण में एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी संजीव शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।