{"vars":{"id": "125128:4947"}}

संत रविदास जयन्ती : शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

 

वाराणसी। सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष की सफलता को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष भी कार्यक्रम में जनपद के अतिरिक्त बाहरी अनुयायियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। विभिन्न प्रकार की झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मुख्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया है। प्रशासकीय वार्ता के बाद मुख्य शोभायात्रा अब मैदागिन के स्थान पर जंगमबाड़ी से प्रारम्भ होकर मदनपुरा, सोनारपुरा, ब्राडवे तिराहा, गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुण्ड चौराहा, रविदास गेट, नगवाँ एवं भगवानपुर होते हुए सीरगोर्वधन स्थित सन्त रविदास मंदिर न्दिर पर पहुंचेगी। इसी क्रम में, यातायात पुलिस कमिश्नरेट-वाराणसी ने आमजनमानस के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

यह एडवाइजरी दिनांक 12.फरवरी को शाम 3 बजे से दिनांक 14 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। अधिकारियों ने निवेदन किया है कि आमजन निर्धारित एवं वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, जिससे यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आए और अनावश्यक समय की हानि से बचा जा सके।

कार्यक्रम के दौरान कुछ विशेष डायवर्जन और रोक की व्यवस्था की गई है:

  • भगवानपुर मोड़: यहाँ से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को नगवा/मालवीय गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • रमना चौकी तिराहा: यहाँ से गुजरने वाले वाहनों को संत रविदास मंदिर तिराहा की बजाय डॉफी की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
  • हरसेवा नन्द तिराहा: वाहनों को संत रविदास मंदिर की बजाय हरसेवा नन्द मंदिर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

साथ ही, शहर के भीतर बसों के लिए भी आवश्यक डायवर्जन व्यवस्था अपनाई गई है। रामनगर चौराहा, सामनेघाट पुल एवं रविदास गेट से गुजरने वाले वाहनों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे मुख्य मार्ग में भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अत्यंत आवश्यकता की स्थिति में ही वाहन लेकर जुलूस यात्रा के मार्ग पर निकलें, ताकि कार्यक्रम को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सके।