रुद्रा गैंगेज रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव संपन्न, अनिल अध्यक्ष और नितेश सचिव चुने गए
वाराणसी के डांडी, पड़ाव स्थित रुद्रा गैंगेज रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अनिल कुमार अध्यक्ष और नितेश कुमार सचिव निर्वाचित हुए। सोसाइटी में पारदर्शी नेतृत्व की नई उम्मीद।
वाराणसी,भदैनी मिरर। डांडी, पड़ाव स्थित रुद्रा गैंगेज रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी समिति का चुनाव रविवार को पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव में सोसाइटी के अधिकांश निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस चुनाव में अनिल कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, वहीं प्रशांत कक्कड़ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। नितेश कुमार को सचिव और गीतिका कपूर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई कार्यकारिणी समिति में रंजन कुमार, रमेश पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव, आलोक तिवारी और शशांक द्विवेदी भी चुने गए। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी मिथिलेश तिवारी, रजनीश रंजन यादव, अजितेश दुबे और विनय सिंह ने बताया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और प्रशासनिक देखरेख में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित समिति ने सभी निवासियों का आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वे सोसाइटी के विकास, सुव्यवस्था, और पारदर्शिता के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।