{"vars":{"id": "125128:4947"}}

रोप-वे स्टेशन निर्माण: गिरजाघर चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश बंद, 2 दिसंबर तक ट्रैफिक डायवर्ट

गोदौलिया, रेवड़ी तालाब और बेनियाबाग से गिरजाघर चौराहे की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित; ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। गिरजाघर चौराहे पर बन रहे रोप-वे स्टेशन के निर्माण कार्य में तेजी आने के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बदलाव लागू कर दिया गया है। नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) की ओर से हैवी आयरन स्ट्रक्चर लगाने का कार्य शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह रूट डायवर्जन 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
गिरजाघर चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद
ट्रैफिक विभाग के अनुसार रेवड़ी तालाब, गोदौलिया चौराहा और बेनियाबाग तिराहे से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गिरजाघर चौराहे जाने की अनुमति नहीं होगी।
नई ट्रैफिक व्यवस्था
  • रेवड़ी तालाब से
  1. चारपहिया वाहन गिरजाघर नहीं जा सकेंगे, इन्हें नीमामाई की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  2. दोपहिया और तीनपहिया वाहन केवल विजयवीर हनुमान मंदिर तक जा सकेंगे।
  3. वहीं से इन्हें सीता रसोई की ओर भेजा जाएगा।
  4. सीता रसोई से किसी भी वाहन को वापस विजयवीर हनुमान मंदिर की दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी और इन्हें मजदा पार्किंग–लक्सा मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • खारी कुआं से
  1. यहां से आने वाले वाहनों को जंगमवाड़ी रोड और विजयवीर हनुमान मंदिर की ओर भेजा जाएगा।
  • बेनियाबाग तिराहा
  1. बेनियाबाग से गिरजाघर की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  2. सभी वाहन पार्किंग क्षेत्र की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  3. नई सड़क से आने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के निकट बने डिवाइडर कट से बेनियाबाग की ओर भेजा जाएगा।
  • गोदौलिया चौराहा
  1. गोदौलिया से गिरजाघर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  2.  गाड़ियों को जंगमवाड़ी रोड की दिशा में मोड़ा जाएगा।
  • मजदा पार्किंगलक्सा मार्ग
  1. मजदा पार्किंग से वाहनों को लक्सा थाना की ओर भेजा जाएगा।
  2.  लक्सा से आने वाली गाड़ियां मजदा पार्किंग की ओर डायवर्ट होंगी।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
यातायात विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से गिरजाघर चौराहे की ओर न जाएं और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक सुचारू बना रहे और निर्माण कार्य बिना बाधा के पूरा किया जा सके।